यह ब्लाॅग किन लोगों के लिए काम का होगा
जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते हैं
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
यह ब्लाॅग केवल उन्हीं लोगों के काम आ सकता है जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते हैं| इस तरह की यात्रा या इस तरह से मिलता जुलता कुछ भी, जो भी उनका सपना है, उनके मन में है जो वह करना चाहते हैं और किसी वजह से वह नहीं कर पा रहे हैं| वह वजह उनके अंदर की भी है और वह वजह उनके बाहर की भी है तो यह ब्लाॅग उनको उन वजहों को पहचानने और उन वजहों पर काबू करने, उन वजह को खत्म करने के लिए उनकी मदद कर सकता है।
इस ब्लाॅग से आपको क्या फायदा होगा
यह ब्लाॅग सबसे पहले आपको आपके अंदर की वजहों को पहचानने का रास्ता देगा कि वह क्या वजह हो सकती है कि आप अपने सपने कई बार, पूरी तरह से शारीरिक और आर्थिक सक्षम होने के बावजूद भी उन पर यकीन नहीं कर पाते या उन्हें आप बाहर नहीं ला पाते| वह अंदर की वजह क्या है| यह वह ब्लाॅग पहचानने में आपकी मदद करेगा|
वजह जान कर क्या मिलेगा
अगर आपने अपनी वजह को पहचान लिया तभी आप उस वज़ह को खत्म कर पाएंगे| बीमारी को खत्म करने के लिए, इलाज करने के लिए, बीमारी का पहले पता होना बहुत जरूरी होता है। अंदर की वजह जब पूरी तरह खत्म हो जाएगी, तो बाहर की वजह खुद-ब-खुद खत्म हो जाती है। बाहर कुछ भी वजह नहीं होती वजह हमारे अंदर होती है।
![]() |
Video link |
अंदर की वजह पर आप ने जीत हासिल कर ली तो बाहर की वजह खुद-ब-खुद खत्म जाती है। आप अपने आप को भीतर बदलो बाहर खुद बदल जाएगा। अधिकतर लोग बाहर बदलने की चेष्टा करते रहते है । बाहर बदलने की इच्छा करते हैं और समझते है कि जब बाहर सब कुछ बदल जाएगा तो सब ठीक हो जाएगा और हम तो अंदर से ठीक ही है और तब हम इस तरह के काम या जो भी हमारा सपना है या मन है वह हम कर सकते हैं, जबकि यह पूरी तरह गलत है।
बड़ी साधारण सी बात है, अपने अंदर जो भी कमियां है, उसे ठीक करो, तुरंत ठीक करो और चलो और फिर आगे कोई कमियां सामने आएंगी, उन्हें फिर ठीक करो और आगे बढ़ो और लगातार चलते रहो।
अपना रास्ता खुद बनाओ, यह आपकी निजी जिंदगी है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
![]() |
Video link |
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
“कन्हैया कन्हैया तुमको आना होगा, गीता में दिया हुआ वचन निभाना होगा” कोई कन्हैया नहीं आने वाला आपके अंदर ही कन्हैया है| आपके अंदर ही भगवान है। अपने आप को भगवान मानो, अपने भगवान की इज्जत करो, प्यार करो और आगे बढ़ो।
-राकेश शर्मा
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Leave a Reply