~ Travel and Knowledge ~

Mistakes are proof you are trying.


Cycle Blog no. 14 : Meet Khanabadosh People

कश्मीर से कन्याकुमारी साईकिल से – 

दूसरा दिन : 6 November  2019


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Blog no. 14

kassmir to kanyakumari cycling blog rakesh sharma

   वहां पर कुछ लोग सो रहे थे। कुछ आदमी लेटे हुए थे एक
बच्चा और एक बड़ा लड़का जो मेरे पास ही बैठे हुए थे। औरतें खाना बना रही थी
, कुछ और थे बच्चों को नेहला रही थी, कुछ कपड़े धो रही थी। मैंने उनसे पूछा कठुआ यहां से
कितनी दूर है? उनसे बात करने से पहले ही मैंने अपनी साइकिल (
Cycle) के हैंडल के ऊपर लगे
हुए अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कर रखा था 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

kassmir to kanyakumari cycling blog rakesh sharma

    जब मैंने उनसे यह सवाल किया कि कठुआ
यहां से कितनी दूर है तो उन लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई मुझसे बात करने
में सिर्फ एक लड़के ने जवाब दिया कि यहां से कुछ किलोमीटर दूर है तो छोटे बच्चे ने
पूछा कि आप साइकिल 
(Cycle) से कठुआ जाओगे तो मैंने उनको बताया कि मैं कश्मीर से आ रहा हूं।
उस बच्चे ने पूछा
कश्मीर में कहां से आ रहे हो तो मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैं
अनंतनाग से आ रहा हूं। मैंने उनसे यह बात झूठ बोली क्योंकि मुझे उन उनकी जीवनशैली
देखकर यकीन हो गया था कि एक शुद्ध
कश्मीर के लोग है तो वह मुझसे खुलकर बात कर सके
इसलिए मैंने अनंतनाग बोल दिया कि मैं अनंतनाग से आ रहा हूं। 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

kassmir to kanyakumari cycling blog rakesh sharma

     तभी वह छोटा बच्चा
जोर-जोर से बोलने लगा अपनी कश्मीरी भाषा में कि मैं अनंतनाग से आ रहा हूं। उसने
अपने लोगों को बताया कि अरे देखो यह अनंतनाग से साइकिल 
(Cycle)से आ रहा है। यह बात वह
कश्मीरी भाषा में बोल रहा था। तभी एक दो बड़े लोग भी उठ करके मेरे पास आए मेरी
साइकिल 
(Cycle) को देखने लगे। वह छोटा बच्चा भी साइकिल (Cycle) पर लगी हुई लाइट को, मीटर को, मेरे हेलमेट को देखने लगा और वह लोगों ने मुझसे बात
करना शुरू किया। 

kassmir to kanyakumari cycling blog rakesh sharma

     उन्होंने मुझसे कई सवाल पूछे मेरी यात्रा के बारे में और मैं
उन्हें जवाब देता रहा। कुछ लोगों को वह जवाब पूरी तरह समझ नहीं आ रहे थे भाषा के
अंतर की वजह से। वह इसी बात से हैरान हो रहे थे कि मैं कश्मीर से यहां आया हूं 
साइकिल (Cycle) से और
मैं उन्हें समझा नहीं पा रहा था कि मैं
कश्मीर से कन्याकुमारी जा रहा हूं और
कन्याकुमारी

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
यहां से कितनी दूर है? 

kassmir to kanyakumari cycling blog rakesh sharma



 अब मेरी बारी थी सवाल पूछने की। 


Cycling Blog Rakesh Sharma


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Reply

Blog at WordPress.com.

%d bloggers like this: