~ Travel and Knowledge ~

Mistakes are proof you are trying.


Astrology : पितृदोष क्या होता है ? / Pitra Dosh / Genetic Problem

Astrology      AstroRakesh     Astrologer 
पितृ दोष /  pitra dosh  / genetic problem 

Astrology    Astrologer   AstroRakesh 
 दोस्तों नमस्कार,
 आज मैं ज्योतिष के बहुत ही महत्वपूर्ण दोष पितृदोष के बारे में लिख रहा हूं। आशा करता हूं इससे जुड़ी हुई जानकारी आपके काम आएगी। अगर आप के काम आए, आपको लगे इस जानकारी में कोई दम है तो इस ब्लॉग को आगे शेयर करना। ताकि लोगों का भी भला हो सके क्योंकि पितृ दोष बहुत ही कॉमन दोष है जो जातक के जन्म के तुरंत बाद जब उसकी कुंडली का निर्माण होता है तो उसमें प्रदर्शित हो जाता है और कई बार जातक के जन्म लेने के बाद ऐसी कुछ घटनाएं घटती हैं जिससे उसके जीवन में पितृ दोष उत्पन्न होता है जो की कुंडली में नहीं दिखता है। उसे लक्षणों से पहचाना जाता है तो मैं इस ब्लॉग में दोनों के बारे में लिखूंगा ताकि आप लोग इसे पढ़ कर समझ सके। 
Click on this link for video on Pitra dosh
https://youtu.be/sYYhdnq4U38
कईयों की कुंडली में पितृ दोष मौजूद होगा। जिसे किसी ना किसी ज्योतिष ने देखकर जरूर बताया होगा पर जिनकी कुंडली में पितृ दोष नहीं दिख रहा हो और उनके जन्म के बाद ऐसी कुछ घटनाएं घट गई हो जिससे कि वह पितृ दोष से पीड़ित हो गए तो कैसे पता लगाया जा सकता है कि वह पितृ दोष से पीड़ित है।

<div क्योंकि वह पितृ दोष के साधारण उपाय नहीं बताते है या तो काफी महंगे होते हैं या उनको कर पाने में बहुत ही मुश्किलें आती है। आप अपनी दिनचर्या के साथ उपायों को नहीं कर पाते इस वजह से उस से पीड़ित रहते हो।

                   
    मैं उपाय बताऊंगा वह आपके ₹50 के अंदर भी उपाय हो सकता है और उसे करने के लिए आधे से एक घंटा लगेगा और आपके जीवन से पितृ दोष हमेशा के लिए शांत हो जाएगा। यदि आप धार्मिक व्यक्ति हैं , यदि आप आस्थावान है , यदि आपको ज्योतिष विद्या में विश्वास है तो पितृदोष के बारे में आपको जानकारी होना बहुत ही जरूरी है और मैं तो यहां तक लिखूंगा कि जिन लोगों को पितृ दोष के बारे में जानकारी हो वह भी इसे पढ़कर उस उपाय को कर सकते। जिसमें उनका कोई पैसा नहीं खर्च होगा या बहुत ही कम पैसा खर्च होगा और बहुत ही कम समय में अपनी रोजमर्रा के जीवन को जीते हुए भी वह पितृ दोष के उपाय करके उसको शांत कर सकते हैं और जिन लोगों को ज्योतिष विद्या में नहीं विश्वास है वह भी पितृदोष के बारे में पढ़कर यह पता लगा सकते हैं कि उनके जीवन में ऐसी घटनाएं घट रही हैं या नहीं घट रही हैं। जिन घटनाओ से हम यह कह रहे हैं कि वह पितृ दोष से संबंधित है तो। चलिए शुरू करता हूं।
 1.     पितृ दोष होता क्या है ?
आगे कल लिखूंगा …..
To be continue…..

Leave a Reply

Blog at WordPress.com.

%d bloggers like this: