~ Travel and Knowledge ~

Mistakes are proof you are trying.


Cheapest place Kanyakumari or Assam


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Cheapest place Kanyakumari or Assam  


कन्याकुमारी और असम में से कौन सी जगह सस्ती है :-

ASSAM
असम :-

     असम भारत का एक राज्य है। जो कि भारत के उतर-पूर्व (north east) में है। दिसपुर, असम की राजधानी है। गुवाहटी (Guwahati ) असम का बड़ा शहर है। असम आपने कुदरती नज़ारे के लिये और अपने चाय बागान के लिये प्रसिद्ध है। ये एक tourism state है। सर्दियों मे यहाँ बहुत ठंड पड़ती है। कई बार देश के बाकी जगहों से सामान आने में परेशानी होती है।
इसलिए यहाँ रहन सहन कन्याकुमारी के मुकाबले थोड़ा महंगा है। 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Kanyakumari 

कन्याकुमारी :-

kashmir to kanyakumari

     कन्याकुमारी भारत के दक्षिणी हिस्से में स्तिथ आखरी शहर है । कन्याकुमारी (Kanyakumari) भारत के छोटे शहरों में से एक है। कन्याकुमारी शहर तमिलनाडु राज्य में आता है। यह भारत का सबसे खूबसूरत आखिरी छोर है।

     यहाँ के लोग जमीन से जुड़े हुए हैं। दिखावा नहीं करते हैं ।
     यहाँ का रहन सहन काफी सस्ता और आसान है।

  50 रुपये में आप एक वक़्त  का खाना खा सकते हैं बड़े आराम से। दक्षिण भारतीय भोजन स्वाद के साथ-साथ शुद्ध भी  होता  है। ये मेरा भी निजी अनुभव है।
swami vivekanand

     अपनी कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा के दौरान मैं आठ से नौ दिन तक कन्याकुमारी में रहा और इसे करीब से समझा। मेरे कन्याकुमारी से जुड़े वीडियो आपको मेरे यू-टयूब चेनल पर मिल जायेंगे।
     कुछ विडियो के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Click here for videos
vivekanand ashram
kanyakumari


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

आशा करता हूँ कि आपको ये जानकरी काम आयेगी। 
धन्यवाद।
राकेश शर्मा



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Reply

Blog at WordPress.com.

%d bloggers like this: